Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पीड़ित ओर जरूरतमंद अब न्याय से नही होंगे वंचित न्यायाधीश कुमरे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमको संबोधित करते कहा


मनुनिया में विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अतिरिक्त जिला जज दयाराम कुमरे न्यायायिक मजिस्ट्रेट मृणाल मोहित ए जी पी हेमेंद्र गोयल अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष राजेश मण्डवारिया एडवोकेट ने संबोधित कर ग्रामीणों को विधिक सेवा के माध्यम से सरल सुगम न्याय प्राप्ति मोटरयान के कानून ड्रायविंग लायसेंस ओर बीमा की अनिवार्यता के साथ साथ बच्चों को शासन की ओर से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने एवं शासन की सभी योजनाओं का लाभ लेने तथा महिलाओ दिव्यांग बालक बालिकाओ और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र लोगो को निःशुल्क कानून प्राप्त करने संबंधी प्रक्रिया से अवगत कराया तथा कानून के प्रति लोगो को जागरूक किया साथ ही कोई भी पीड़ित जरूरतमंद व्यक्ति न्याय से वंचित नही रहेगा इसकी सुविधा सरकार ने की है एवं बालिकाओ महिलाओ को कानून के बारे में जागरूक किया कार्यक्रम में ताल तहसीदार स्वाति तिवारी ने राजस्व संबंधी लोकसेवा कानून की जानकारी दी अतिथियों ने पुस्तक वितरण कार्यक्रम के तहत बच्चो को किताबो का वितरण किया कार्यक्रम में  विनोद पाटीदार एडवोकेट  पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल सूर्यवंशी पंचायत सचिव जगदीश मालवीय पप्पू सेन तथा ग्राम पटेल और वरिष्ठ लोग एवं नायब नाजिर देशराज अहिरवार उपस्थित थे अतिथियों का आभार  विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रसिंह पंवार ने माना।

Post a Comment

0 Comments