Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

खाद की कालाबाजारी रोकने एवं निर्धारित मूल्य पर बेचने को लेकर प्रशासन अलर्ट आलोट एसडीम श्री राजेश कुमार शुक्ला एवं कृषि विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण


ताल क्षेत्र के किसानों को  सही दाम में खाद समय पर उपलब्ध हो निर्धारित मूल्य से अतिरिक्त वसूली ना हो इसको लेकर ताल नगर में रूटीग निरीक्षण करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजेश शुक्ला एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बलराम सिंह चंद्रावत द्वारा ताल नगर की कुछ खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण किया,एवं खाद  व्यापारियो को निर्धारित मूल्य पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुवे कहा कि अगर कोई  व्यापारी   किसान  से शासन द्वारा निर्धारित किए गए  दाम से अधिक दाम वसुल   करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ज्ञात है कि प्रशासन द्वारा आलोट में भी कुछ खाद विक्रेताओं पर इस प्रकार की कार्यवाही की गई है खाद पर निर्धारित मूल्य सेअतिरिक्त  लेने की शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही है जिस पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है

Post a Comment

0 Comments