Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आलोट से चोरी हुवे सोयाबीन से भरे बोलेरो पिकअप वाहन को पुलिस की सक्रियता ने 24 घंटे में ही ढूंढ निकाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण एवं शहर इंद्रजीत बाकलवार एवं सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में आलोट थाना प्रभारी नीरज सारवान को मिली बड़ी सफलता चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरी गए माल की अधिक से अधिक रिकवरी के लिए पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन संतोष कुमार सिंह एवं उपमहानिरीक्षक सुशांत कुमार सक्सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर इंद्रजीत बाकलवार एवं ग्रामीण सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में एसडीओपी प्रियंका डुडवे के संचालन में आलोट थाना प्रभारी नीरज सारवान के सफल नेतृत्व में आलोट से चोरी गए सोयाबीन से भरे बोलेरो पिकअप वाहन को 24 घंटे के अंदर ही ढूंढ कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ज्ञात है किआलोट से दिनांक 26, 10 ,21मंगलवार को अनाज व्यापारी राहुल पिता शांतिलाल धानगढ़ निवासी सदर बाजार  विक्रमगढ़ द्वारा आलोट थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं फुटकर अनाज व्यापारी हूं और मेरे द्वारा खरीदी हुई सोयाबीन 28 क्विंटल 25 किलो का तोल करा कर के मैंने देवड़ा खजूरी निवासी समीर की बोलेरो पिकअप  गाड़ी बुलवाकर लोड कराई थी रात्रि 7:00 बजे समीर उक्त गाड़ी को मेरी दुकान के सामने रखकर चला गया था क्योंकि सुबह यह गाड़ी मंदसौर अनाज मंडी में भेजना थी समीर जब सुबह 7:00 बजे मेरी दुकान पर आया उसने देखा कि वहां गाड़ी नहीं है तो उसने मुझे फोन लगाया हमने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखें और पुलिस को सूचना देकर के एफ आई आर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 441/21 धारा 339 भा, द,वी,की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर अपराध की विवेचना शुरू की उक्त घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी इंद्रजीत बाकलवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील पाटीदार के निर्देशन में आलोट अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रियंका डुडवे के मार्गदर्शन में आलोट थाना प्रभारी नीरज सारवान के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित सारस्वत पंकज राजपूत लक्ष्मी नारायण गिरी स,उ,नी कैलाश बोराना,,आरक्षक दिनेश भदोरिया,राधेश्याम,राजेश पवार,आदिल खान,सुगड़ सिंह,अंतिम,ईश्वर,धाकड़, कांतिलाल,शौकीन सिंह चौहान,मनोज चौधरी,राजेश पवार, ओम रावत,सुधीर, आरक्षक दिव्या राठौर,विपुल भवसार सायबर सेल रतलाम की टीम गठित की गई उक्त टीम के नेतृत्व में ताल,बरखेड़ा,सीतामऊ,गरोठ, मंदसौर एवं आलोट के कई इलाकों मेंआरोपी एवं चोरी गए वाहन कि तलाशी की गई  सायबर सेल रतलाम की मदद एवं स्थानीय नेटवर्क पर कार्य करते हुवे आसपास के  संदेही व्यक्तियों एवं वाहनों  तलाशी ली गई जिस पर विश्वस्त सूत्रों से चोरी गए बोलेरो पिकअप वाहन का नामली तरफ जाने का संकेत मिला जिस पर पुलिस की टीम ने अलर्ट होकर उक्त वाहन को नामली से पकड़ा जहा आरोपी ने अपना नाम शाहीद  पिता इब्राहिम निवासी मेल खेड़ा थाना शामगढ़ बताया उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए इसमें अन्य व्यक्तियों के शामिल होने का हवाला दिया जिस पर पुलिस की टीम ने आरोपी को साथ लेकर मंदसौर सीतामऊ गरोठ आदि जगह दबिश दी नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रशासन ने लगाया जा रहा था लेकिन 24 घंटे के अंदर ही इस चोरी का पर्दाफाश करके पुलिस ने अपनी काबिलियत को सिद्ध कर दिया

Post a Comment

0 Comments