पुलिस अधीक्षक मदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा समस्त थाना प्रभारी को जिले में अवैध शराब के भंडारण / विक्रय एवं तस्करी करने वाले अपराधीयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा जी के नेतृत्व में एसडीओपी मल्हारगढ़ श्री टी.सी. पंवार के निर्देशन में थाना प्रभारी मल्हारगढ निरी. नरेन्द्र कुमार यादव के द्वारा थाना मल्हारगढ पर पदस्थ उनि आरएस अमलियार को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया कार्य का संक्षिप्त विवरण थाना मल्हारगढ पर उनि आर एस अमलियार को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की सुठोद बांछड़ा डेरा में कलाबाई व पिंटु राजस्थान की अवैध शराब बैच रहे है। जो की उक्त सूचना पर उनि आरएस अमलियार टीम के साथ कला बाई की किराना दुकान पर पहुंचे जहा पुलिस को देखकर पिटु उर्फ सुनिल बांछडा भाग निकला व दुकान पर कलाबाई बैठी हई थी। विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए किरान दुकान की तलाशी लेते दुकान के अंदर 05 पेटी किंगफिशर बियर (कुल 60 बियर), व 02 पेटी ओफीसर चोईस (कुल 84 क्वार्टर) शराब होना पाई गई। कला बाई से उक्त शराब के लायसेंस के बारे में पुछते नहीं होना पाया गया जो की आरोपीया का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने से आरोपीया कला बाई पित्ता शिवलाल बाछडा उम्र 65 साल निवासी सुठोद को गिरफ्तार किया गया, तथा थाना हाजा पर अपराध क्र 291/21 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया आरोपीया से उक्त शराब के संबंध में पुछताछ की जा रही है गिरफ्तार आरोपीया का नाम कला बाई पिता शिवलाल बाछडा उम्र 65 नि सुठोद बाछड़ा डेरा फरार आरोपी का नाम पिंटु उर्फ सुनिल बांछड़ा निवासी सुठोद जप्त शुदा मश्रुका:-* कुल 54.120 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस टीम:- निरी नरेन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी मल्हारगढ, उनि आरएस अमलियार, प्रआर 365 महिपाल सिंह, आर 50 राजपाल सिंह, म आर. 909 विनिता का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments