हिंगोरिया बड़ा ग्राम पंचायत देती डेंगू मलेरिया जैसी भयानक बीमारी को न्योता मन्दसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत हिंगोरिया बड़ा इंजीनियर ओर सरपंच, सचिव विधयाक निधि द्वारा आयी एक ही सीसी सड़क को दो बार बना डाली और निकाल ली लाखो की राशि मामला यह है कि ग्राम पंचायत हिंगोरिया बड़ा में सरपंच को किसी भी बात का पता नही चलता ओर निकाली जाती है बड़ी बड़ी अवैध राशि और ना ही नल चालक को समय पर नही मिलती है महीनो की राशि , ओर जो कपिल धारा में कुएं बनाये गए है उसमें भी भ्रष्टाचार कर रखा है जो कि बारिश के चलते कभी भी धस सकता है कुआ इस कुएं की जिम्मेदारी कोन लेगा किसकी गलती है और इसमें सरपंच ,सचिव ,या इंजीनियरिंग की यह तो जांच बैठने के बाद पता चलेगा ग्राम पंचायत हिंगोरिया बड़ा में नालीयो में भरा पड़ा है गंदगी का अंबार नालियों में भर पड़ा गंदा पानी दे रहा है भयानक बीमारी को न्योता और ग्रामीण लोग लर रहे है गंदगी का सामना लेकिन आज तक जनपद से लेकर किसी अधीकारी ने इस समस्या को की ओर देखा नहीं वही इस गांव के नालीयो एवं पानी के लिए ना ही कोई निकास है ग्रामीनो ने कई बार शिकायत कर रखी है कई बार खेर शिकायत की लेकिन आज तक नालियो की गंदगी के से कोई छुटकारा नहीं मिल पाया हम अपने बदहाली का आलम जैल रहै है ऐसे में डेंगू का कहर भी देखने को मील राह ऐसे में एसडीएम रोशनी पाटीदार ने सभी ग्राम पंचायत को नालिया साफ सफाई एवं दवाई छीडकाव के निर्देश दे रखे है ऐसे में सिर्फ पंचायत ने कागज में खानापूर्ति कर दी हकीकत में देखा जाए तो हालात कहीं खराब मिलेंगे प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करना चाहिए
0 Comments