मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के तारतम्य में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा श्री अमित वर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमाल सिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24.09.21 को 02 आरोपी तस्करों के कब्जे से 3 कट्टो में 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कीमती 1,20,000 रुपये लगभग मय अल्टो कार क्रमांक GJ12BR4812 जप्त करने में सफलता प्राप्त की है घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 24.09.2021 को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा नाका नंबर 10 फोरलेन बाईपास मंदसौर पर वाहन चेकिंग के दौरान अल्टो कार क्रमांक GJ12BR4812 को रोककर तलाशी लेने पर उक्त कार में 3 कट्टों में 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कीमती 1,20,000 रुपये भरा होना पाया गया, जिसे एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों के तहत मय वाहन कार क्रमांक GJ12BR4812 के विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी धीरज पिता बाबूराम पहाड़िया जाति खटीक उम्र 26 वर्ष निवासी जमुनिया थाना शामगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी धीरज की निशानदेही पर आरोपी शौकत पिता वली मोहम्मद उमर 34 निवासी वार्ड नंबर 9 खेरवाड़ा थाना सादुल शहर जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी कारूलाल पिता नानालाल पाटीदार निवासी रावटी थाना सीतामऊ की तलाश जारी है। आरोपीगण के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही जारी है गिरफ्तार आरोपियों के नाम :- 1- धीरज पिता बाबूराम पहाड़िया जाति खटीक उम्र 26 वर्ष निवासी जमुनिया थाना शामगढ़ जिला मंदसौर एवं 2- शौकत पिता बली मोहम्मद उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नंबर नौ खेरवाड़ा थाना सादुल शहर जिला श्रीगंगानगर जप्तशुदा मश्रुका :- 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कीमती 1,20,000 रुपये एवं अल्टो कार क्रमांक GJ12BR4812 पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली, उनि मनोज गर्ग, आर0 543 रोहित, आर0 रतन सिंह एवं आर0 गोपाल चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments