नीमच। शहर के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धोलापाली के निस्तारण के संबंध में बैठक हो रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में नीमच कृषि उपज मंडी में पोस्ता मंडी को पुनः शुरू करने पर सहमति बनी है। अब पोस्ता मंडी बुधवार 29 सितंबर से शुरू होगी। यह बैठक सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में शुरू हुई है। बैठक में धोलापाली के निस्तारण के संबंध में विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा सहित समस्त पोस्ता व्यापारी मौजूद है।
0 Comments