मल्हारगढ़ रविवार को वेक्सिनेशन को लेकर एसडीएम रोशनी पाटीदार, तहसीलदार वंदना हरित ने बोतलगंज में स्वास्थ्य अमले व पंचायत कर्मियी के साथ घर घर पहुँचकर वेक्सीनेशन कि जानकारी नही वेक्सीनेशन नही होने पर वेक्सिनेशन किया गया।मल्हारगढ़ में भी स्वास्थ्य व नप कर्मचारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता डोर टू डोर घूम रहे है व वेक्सीनेशन से वंचित लोगो को सम्पर्क कर वेक्सिनेशन करवा रहे है मल्हारगढ़ में स्वास्थ्य कर्मी अजीज खान,नप राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सांवरिया,पटवारी विकेश पाटीदार,इमरान मेव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका शामिल है सभी से अपील है वेक्सीनेशन अवश्य करवाये
0 Comments