Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शत प्रतिशत वेक्सीनेशन हो बोतलगंज में डोर टू डोर पहुँची एसडीएम तहसीलदार घर घर जाकर कर रहे स्वास्थ्य अमला वेक्सिनेशन


मल्हारगढ़ रविवार को वेक्सिनेशन को लेकर एसडीएम रोशनी पाटीदार, तहसीलदार वंदना हरित ने बोतलगंज में  स्वास्थ्य अमले व पंचायत कर्मियी के साथ घर घर पहुँचकर वेक्सीनेशन कि जानकारी नही वेक्सीनेशन नही होने पर वेक्सिनेशन किया गया।मल्हारगढ़ में भी स्वास्थ्य व  नप कर्मचारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता डोर टू डोर घूम रहे है   व  वेक्सीनेशन से वंचित लोगो को सम्पर्क कर वेक्सिनेशन करवा रहे है मल्हारगढ़ में स्वास्थ्य कर्मी अजीज खान,नप राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सांवरिया,पटवारी विकेश पाटीदार,इमरान मेव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका शामिल है सभी से अपील है वेक्सीनेशन अवश्य करवाये

Post a Comment

0 Comments