मल्हारगढ़। कोरोना काल के पूर्व पिपलिया, मल्हारगढ़, दलौदा पर जिन यात्री ट्रेनों का ठहराव था उन्हें यथावत रखा जाय, वहां ठहराव ख़त्म नही किया जाए, इसके साथ ही अन्य समस्याओ के समाधान की मांग को लेकर रेलसुविधा विस्तार समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल बोराना, पूर्व अध्यक्ष लियाकत मेव, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अनिल मुलासिया, युवा कांग्रेस नेता मंगल पाटीदार ने रतलाम डीआरएम विपिन गुप्ता से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौपा ज्ञापन में मांग कीगई की पिपलिया लहसुन की एशिया की मानी हुई मंडी है नगर की आबादी बिस हजार है साथ ही नारायणगढ़, झारड़ा, मनासा, रामपुरा, गांधीसागर आदि कस्बो के साथ ही समीपस्थ प्रतापगढ़ राजस्थान सीमा से भी यहां से ही यात्रा करते है। कोरोना काल के पूर्व यहां जो सुविधाएं उपलब्ध थी उन्हें रेलवे द्वारा पुनः बहाल नही किया गया है। यहां पूर्व में भोपाल , जयपुर भोपाल का व इंदौर, उदयपुर, इंदौर का ठहराव था जिसे पुनः बहाल किया जाना नितांत आवश्यक है। एक ओर डेमू ट्रेन तथा इंदौर, उदयपुर रतलाम, यमुनाब्रिज गाड़ियों को पुनः चालू किया जाए तथा पूर्वानुसार ही सामान्य किराया ही लिया जाए। इंदौर, जोधपुर यात्री गाड़ी में बुकिंग की अनिवार्यता को समाप्त कर पूर्वानुसार टिकिट खिड़की से ट्रेन आने से पूर्व टिकिट देने तथा प्रतिदिन अप, डाउन करने वाले यात्रियों को मासिक पास ( एमएसटी ) की सुविधा पुनः दीजाए इसके साथ ही प्लेटफार्म टिकिट पूर्वानुसार 10 रुपये ही रखा जाए पूर्व में जिन गाड़ियों में सामान्य किराया लिया जाता था उनमे पुनः सामान्य किराया ही लिया जाए। एक अक्टूम्बर से चलने वाली बांद्रा, हरिद्वार गाड़ी का पिपलिया, मल्हारगढ़, दलौदा में ठहराव दिया जाए ताकि यात्रियों को दिल्ली व हरिद्वार के लिए सीधी सुविधा मिल सके मल्हारगढ़ व दलौदा में भी हो ठहराव जिले के विधानसभा मुख्यालय मल्हारगढ़ में उदयपुर, इंदौर का ठहराव नितांत आवश्यक है नगर के साथ ही आसपास का बड़ा ग्रामीण क्षेत्र इसी स्टेशन से यात्रा करता है बीमार व्यक्ति अपने इलाज के लिए भी इसी ट्रेन से जाता आता है। क्षेत्र की प्रमुख व्यावसायिक मंडी दलौदा में जोधपुर, इंदौर का ठहराव अति आवश्यक है यहां इस यात्री ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी सुविधा देने की बजाय सुविधा छीनने पर आमादा है रेलवे अनिल शर्मा, अनिल बोराना ने आरोप लगाया कि रेलवे यात्रियों को सुविधा देने की बजाय सुविधाएं छीनने पर आमादा है लगातार किराये में बेहताशा बढ़ोतरी कर यात्रियों की जेबो पर डाका डाला जा रहा है पहले ट्रेन से यात्रा सस्ती व सुलभ थी पर भाजपा सरकार में रेल किराये में भारी बढ़ोतरी हुई है व यात्रा काफी महंगी साबित होने लगी है। कांग्रेस नेताओं ने चेतवानी दी है कि व्यवस्थाओ में सुधार व समस्याओ का समाधान नही होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
0 Comments