Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

राष्ट्रीय राजमार्ग लेबड़ नयागांव पर प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन आज फिर रोड डायवर्ट होने के कारण दुर्घटना घटी बाइक सवार घुसा ट्रक में


मंदसौर राष्ट्रीय राजमार्ग लेबर से नयागांव की बीच की हालत बड़ी दयनीय हो चुकी है जिसमें प्रतिदिन दुर्घटनाएं घट रही है जिसका मुख्य कारण रोड के पेचवर्क के नाम पर जो पेचवर्क का कार्य किया जाता है उसमें सिर्फ मिट्टी डाली जाती है जो पानी के बहाव में बह जाने के कारण उसी रोड का पुनः पेचवर्क करने हेतु रोड रोड को डायवर्ट कर दिया जाता है जिस कारण  आवागमन बंद हो जाता है  इस कारण लोगों का एक ही साइड पर चलने के लिये मजबुर होना पड़ता है  जिस कारण दुर्घटना होना आम बात हो  गया है पहले ही इस रोड की चौड़ाई कम है साइड की सर्विस लाइन का पता नहीं है मामला विधानसभा में भी उठ चुका है जांच भी बैठ चुकी है पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री इसकी जांच भी कर चुके हैं फिर भी मामला यथावत है इस रोड पर दुर्घटना होने का सिलसिला लगातार जारी है ना जाने का सिलसिला कब रुकेगा???

Post a Comment

0 Comments