Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

गौ पुत्र सेना एवं गऊ सेवा दल जिला नीमच द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ फिल्मी स्टाइल में पकड़ी गोवंश की गाड़ी जिसमें 8 नंदी बेलों की बचाई जान


नीमच -: गऊ सेवा दल एवं गौ पुत्र सेना को  रात्रि में 8:30 9:00 बजे  सूचना मिली कि लेवडा की ओर से  वाहन क्रमांक mp14 GC 1887 अवैध रूप से  बेलो को  भर के  कत्लखाने ले जाया जा रहा था 100 डायल के साथ नीमच गऊ सेवा दल ने गाड़ी का पीछा किया और गाडी  नहीं रोकी  इसकी सुचना  हडकिया खाल चौकी पर भी दी गई पर गाड़ी वहा से भी बेरीकेट तोड़ते हुए पलसोड़ा नदी पर एक गाड़ी को कुचलते हुए मनासा खुर्द वाले रोड पर निकल गए  पुलिस प्रशासन के साथ दोनों सेनाओं ने उस गाड़ी का पीछा किया गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया गाड़ी रोड से नीचे उतर गई गाड़ी का अगला कांच पूरा टूट गया सड़क के किनारे गाड़ी खाई में फंस गई मौके पर  गाड़ी चालक फरार हो गए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर  ग्रामीण जनों की सहायता से व ट्रैक्टर  की सहायता से खींचकर गाड़ी को बाहर निकाला गाड़ी में से सारे नंदी महाराज को उतारा गया रात्रि में सभी बेलो को सुरक्षित उतार कर मनासा खुर्द के स्कूल परिसर में रखा गया और सुबह गौशाला भिजवाया गया गौ पुत्र सेना एवं  गऊ सेवा दल के सभी सदस्यों ने पुलिस प्रशासन का एवं मनासा खुर्द के आसपास के सभी गौ रक्षकों व कार्यकर्ताओं का  धन्यवाद किया

Post a Comment

0 Comments