Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भाजपा युवा मोर्चा मंडल सिंगोली ने मोदी जी के 71 वे जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर सेवा समर्पण अभियान के तहत नीमच में माहेश्वरी भवन में सिंगोली मंडल से 11 लोगो ने कराया रक्तदान


सिंगोली:- जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी , युवा मोर्चा मंडल महामंत्री धीरेंद्र नरेंद्र सिंह अंम्बा के नेतृत्व मेंसिंगोली युवा मोर्चा मंडल से 11 लोगो ने कराया रक्तदान पुष्पराज सिंह, विक्रम बैरागी, नंदलाल भील , महिपाल सिंह जी ,आदि ने कराया रक्तदान इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष पवन जी पाटीदार युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री दीपक जी बैरागी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भीमावत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आयुष कोठारी सुचित सोनी देवेंद्र अहिर कन्हैया लाल धनगर मनीष शर्मा दिलीप धाकड़ आदि कार्यक्रम में मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments