नीमच 28 सितम्बर 2021,कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए-82 लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने क निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सरवानिया महाराज के लखन लुहार ने होम लोन कम्पनी द्वारा होमलोन की किश्त नियमित रूप से जमा करने के बावजूद लॉकडाउन अवधि की किश्त जमा करने हेतु दबाव बनाने और धोंस देने की शिकायत कलेक्टर से की।इस पर कलेक्टर ने एसडीएम जावद को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए। अरनिया मानगीर के गोपाल नायक ने गॉव के कुछ लोगों द्वारा रास्ता रोकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन पर तहसीलदार नीमच को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।अम्बेडकर कालोनी के रामदयाल ने वीसी संचालक से वीसी के रूपये वापस दिलवाने संबंधी आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया इस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए इसी तरह खेतपालिया की मोहनबाई मीणा,बं. नं.-32 नीमच की रहमत बानों,पंचवटी कालोनी नीमच के सुरेश खण्डेलवाल बं.नं.-49 की रजियाबी,मालखेडा के राधेश्याम भील,भाटखेडा के विक्रमसिंह, कनावटी के लोकेश बंसल,खोर की मोहनबाई भील,चीताखेडा के सुल्तान मोहम्मद,मूलचंद मार्ग नीमच के मोहम्मद ईरफान एवं ग्वालटोली की रेखा जायसवार ने भी जनसुनवाई में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। जिनका निरराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिये गए। इस मौके पर एडीएम श्री एस.आर.नायर,संयुक्त कलेक्टर श्री पी.एल.देवडा व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments