निम्बाहेडा/ मक्का की फसल से खरपतवार हटाने के लिए की गई दवा के उपयोग से फसल खराब होने के चलते किसान को लगभग देढ लाख रुपए का नुकसान होने की संभावना है ग्राम बडोली माधोसिंह के कृषक नंदलाल पिता जयचंद डांगी ने बताया कि उन्होंने ने रामचंद्र धाकड मंडावली के साथ पाती में ले रखे 9 बीघा खेत में मक्का की फसल बोई थी। जिसके लिए खरपतवार नाशक दवाएं मंडी चौराहा निम्बाहेडा के कृपलानी बीज भंडार ने उनकी फर्म सी. जे. मिनरल्स वर्क्स से दवा पूर्ण आश्वस्त कर मेट सल्फान मिथाईल एवं एट्राजोन नामक दवा दी गई जिसके उपयोग करने पर 7बीघा मक्का फसल खराब हो गई । जहां जहां दवा का छिडकाव नहीं हुआ वहां वहां नुकसान नही हुआ ।फसल खराबे की शिकायत कलेक्टर को किए जाने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने लगभग देढ लाख रुपये का नुकसान अनुमानित कर दवा विक्रेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हुए हाथ खडे कर दिए । वहीं कृषि को विभाग द्वारा इन दवाओं की अनुशंसा नही किए जाने की भी जानकारी दी कृषक रामचंद्र धाकड ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री को शिकायत की समस्या का समाधान तो नही हुआ लेकिन उसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट ही बंद कर दिया गया कृषकों का कहना है कि दुकान मालिक कांग्रेस का नगर अध्यक्ष होने के साथ भाजपा के पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी का भाई है इसलिए दोनों पार्टियों के नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारी मौन साधे हैं और दवा विक्रेता 10 - 15 हजार रुपये में समझोता करने के लिए कृषकों पर दबाव बना रहा है।
0 Comments