Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मकान गिरा, विधवा सहित 4 घायल, पीएम हाउस योजना की खुली पोलl


पिपलियामंडी अयोध्या बस्ती में एक मकान गिर गया। बांस, बल्ली पर टीके  सीमेंट के चद्दर रात्रि में 3 बजे बांस बल्ली टूटने से गिर गए। पत्थर व सीमेंट के चद्दर ऊपर गिरने से विधवा महिला व उसके तीन पुत्र घायल हो गए। गनीमत रही जनहानि नही हुई। उल्लेखनीय है कि नगर में कई अवैध लोगो के पीएम हाउस में मकान स्वीकृत हो गए, कई लोगो ने मकान तोड़कर नए मकान बना लिए। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में वास्तविक हकदार अभी भी इस योजना से वंचित है। एप्रोच रखने वाले या ले देने वालो के मकान स्वीकृत हो जाते है। लेकिन जिसको वास्तव में इस योजना का लाभ मिलना चाहिए वह इससे कोसो दूर है। विधवा महिला के पुत्र राजेश बताते है कि वह  3 बार आवास योजना में मकान बनाने के लिए आवेदन कर चुके है ओर सेकड़ो बार नगर परिषद पिपलियामंडी के चक्कर लगा चुके है, लेकिन अभी तक पीएम योजना में मकान स्वीकृत नही हुआ। सवाल यह भी है कि क्या जिम्मेदार व प्रशासन ने बिल्कुल गरीबों के हक पर डाका डालने का मन बना लिया है या योजना केवल गरीबो का हित करने की पब्लिसिटी लेने के लिए दिखावे के लिए बनाई जाती है। शासन को चाहिए कि पीएम योजना में वास्तविक लोगो को हक़ मिले इसके लिये सख्ती दिखाए। गरीबों के हक पर डाका डालने वाले भ्रष्ट व मक्कार अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो !

Post a Comment

0 Comments