Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नवनियुक्त चौकी प्रभारी का किया स्वागत अंत्योदय समिति व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया


मंदसौर प्रशासनिक कार्य के कुशल संपादन को लेकर पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया। इसमें उप निरीक्षक सुनील जाटव को मुल्तानपुरा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। सोमवार को सुनील जाटव ने मुल्तानपुरा चौकी पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। वहीं नये चौकी इंचार्ज के पहुंचने पर पंचायत स्तरीय अंत्योदय समिति मुल्तानपुरा व मुल्तानपुरा भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी में नवनियुक्त चौकी प्रभारी का स्वागत किया। चौकी प्रभारी को माला पहनाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर हाजी जुम्मा बागड़िया, अंत्योदय समिति के संयोजक शाकिर गड़वी, जाहिद मथारिया, जाकिर लक्कड़, मुबारिक मड़िया, हुसैन अलदाद, परवेज सुन्नी, मोहम्मद अली कोका, मुज्जु सुन्नी, रईस मथारिया, बाबू बागड़िया, मुजफ्फर मड़िया आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments