Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों द्वारा मात्र 03 हजार रुपये के लेन-देन के विवाद के चलते दिया था हत्या की वारदात को अंजाम


मंदसौर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु दिये गये सतत् निर्देशो के तारतम्य में पुलिस थाना नई आबादी द्वारा डॉ0 अमित वर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं परमालसिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में विगत दिनों थाना नई आबादी क्षेत्रातंर्गत घटित अंधे कत्ल की घटना का खुलासा कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 18.08.21 को पुलिस थाना नई आबादी पर सूचना प्राप्त हुई कि मंदसौर बायपास रतलाम-नीमच हाईवे के पास एक अज्ञात शव झाडियों में पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक बी.एस. गौरे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर डॉ0 अमित वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक  परमाल सिंह मेहरा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस थाना नई आबादी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात शव के साथ मिले वोटर आई कार्ड की मदद से उसके परिजनां से संपर्क किया, मृतक के भतीजे अमरू पिता हीरा जी चंद्रवंशी जाति बागरी उम्र 28 साल नि0 पिपलोदा जिला रतलाम के द्वारा कन्हैयालाल उर्फ कनीराम पिता नंदा जी बागरी उम्र 44 साल नि0 पिपलोदा जिला रतलाम के रूप में मृतक की पहचान की गई। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया एवं मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों से ज्ञात हुआ कि मृतक कन्हैयालाल उर्फ कनीराम नि पिपलोदा का सुरेश पिता गोपाल प्रजापत नि0 खानपुरा हाल मुकाम शिवना ब्रिज के किनारे ईट भट्टा के पास मंदसौर के यहां ईट भट्टे पर काम करता था, जो अपने भतीजे अमरू को मजदूरी के बकाया 3000 हजार रूपये ईट भट्टा मालिक सुरेश प्रजापत से लेने का बोलकर दिनांक 16.08.21 को मंदसौर आया था। मृतक कनीराम उर्फ कन्हैयालाल का शव मिलने के पष्चात से ही ईट भट्टा मालिक सुरेश प्रजापत व उसके यहां काम करने वाला कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता समरथमल कुमावत फरार हो गये थे, जो दिनांक 23.08.21 को उक्त दोनां सुरेश प्रजापत व कान्हा उर्फ कन्हैयालाल कुमावत को संदेह के आधार पर थाने लाकर पूछताछ करते सुरेश प्रजापत ने बताया कि कन्हैयालाल उर्फ कनीराम बागरी के साथ मजदुरी के बकाया 3000 रूपये के लेन देन में हुये विवाद के दौरान जान से मारने की नियत से पत्थर से मृतक के सिर पर सामने की ओर हमला कर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी एवं हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिये अपने यहां काम करने वाले कान्हा उर्फ कन्हैया कुमावत को बुलाकर शव को कन्हैया की मदद से अपनी मोटर साईकिल पर रखकर हाईवे के पास झाडियों में छिपा दिया। जिस पर थाना नई आबादी पर अपराध क्रमांक 225/21 धारा 302,201,34 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी सुरेश प्रजापत आपराधिक प्रवृत्ति का होकर उसके विरुद्ध पूर्व में 03 अपराध पंजीबद्ध होकर थाना कोतवाली के अप0 क्र0 448/04 धारा 363, 366, 376, 343, 323, 506, 34 भादवि के प्रकरण में 07 वर्ष के कारावास की सजा काट चुका है। गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :- 1. सुरेश पिता गोपाल प्रजापत उम्र 44 साल नि0 खानपुरा, थाना कोतवाली हा.मु. रतलाम नीमच हाईवे, शिवना ब्रिज के पास स्थित इंर्ट भट्टे के पास, थाना नई आबादी, मंदसौर  2. कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता समरथमल कुमावत उम्र 20 साल नि0 अवलेष्वर थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ हा.मु. रतलाम नीमच हाईवे, षिवना ब्रिज के पास स्थित ईट भट्टे के पास, थाना नई आबादी, मंदसौर जप्तशुदा मश्रुका :- आरोपी सुरेश प्रजापत द्वारा हत्या कारित करने में प्रयुक्त पत्थर एवं शव छुपाने हेतु उपयोग में लाई गयी एक टीवीएस मोटर साईकिल क्रमांक एम पी 43 एम एच 8107 जप्त की गई पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भुवानसिंह गोरे थाना प्रभारी नई आबादी, उनि बलवीर सिंह यादव, कार्य0 सउनि विनोद सिंह भदौरिया, कार्य0 प्रआर 653 गगन राठौर, का.प्रआर 428 धर्मेन्द्र सिंह चौहान, आर. 185 धर्मेन्द्र ,आर 149 साजिद, आर 807 कन्हैयालाल, आर0 376 भारत बैरागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments