Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

क्षेत्र विकास व जनसमस्या निदान हेतु सांसद गुप्ता से मिले नमो प्रदेशाध्यक्ष रोशन वर्मा


नीमच 22 अगस्त 2021 (केबीसी न्यूज)। नीमच क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं की विकास योजना से जुडी जनसमस्या के निराकरण के लिए नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा, सांसद सुधीर गुप्ता के मंदसौर स्थित संसदीय कार्यालय पहुंचे और विचार विमर्ष किया। श्री वर्मा ने बताया कि सांसद सुधीर गुप्ता को अवगत कराई विभिन्न विकासोन्मुखी कार्ययोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का विश्वास भी दिलाया। योजना से जुडे उच्चस्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर उचित दिशा निर्देष भी फोन पर प्रदान किए। सांसद गुप्ता से भेंटवार्ता के दौरान नमो ग्रुप के अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। श्री वर्मा ने बताया कि कुछ अधिकारियों के आम जनता की समस्याओं के निराकरण के प्रति उदासीन रवैए से भी अवगत कराया तो सांसद गुप्ता ने उनको तत्काल ही मोबाईल पर कार्यप्रणाली में सुधार कर लापरवाही दोबारा नहीं करने के निर्देष दिये और कहा कि शीघ्र ही कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही का विश्वास भी दिलाया और यदि फिर भी कार्यकर्ता सन्तुष्ट नहीं होंगे तो उस अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी सांसद श्री गुप्ता ने क्षेत्र में किसानों एवं गरीब हितग्राहियों के विकास की अनेक कार्य योजनाओं को समय पर पूरा भी किया जायेगा। सांसद गुप्ता के प्रयास से निःशुल्क गैस कनेक्शन से 68 हजार 193 महिला हितग्राही स्वास्थ्य योजना में 23493 हितग्राही माताएं योजना से लाभान्वित तथा नीमच विधानसभा क्षेत्र में 3627.65 लाख रूपए की राशि 98.68 किमी की 27 सडकों का निर्माण करवाया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 36834 लाभार्थियों को 238 करोड 62 लाख रूपए की राषि, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में मात्र 12 रूपए प्रतिवर्ष की प्रीमियम सें 143 लाभार्थियों को  2 करोड 86 लाख रूपए की राषि, प्रधानमंत्री जन धन योजना 6 लाख 64 हजार से अधिक जन धन खाते खोले गए जिसमें 98.20 करोड रूपए की राषि जमा हुई। प्रधानमंत्री अटल योजना में 21830 का पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 185 लाभार्थी 17 करोड 20 लाख रू. की योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 303 रूपए प्रीमियम में 310 लाभार्थी को 6 करोड 20 लाख रूपए की राशि आवंटित की गई। सांसद गुप्ता ने विभिन्न योजाओं के माध्यम से गरीबों के आर्थिक सषक्तिकरण का कार्य किया जो सम्मान योग्य कदम है।

Post a Comment

0 Comments