मंदसौर- माशिमं भोपाल ने 10वीं व 12वीं की कक्षाओं की विशेष परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है , 6 सितंबर से 10वीं व 12वीं कक्षा के रेगुलर व प्राइवेट छात्रों की परीक्षा शुरू होगी , 10वीं की परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होगी जो 15 सितंबर तक चलेगी , वहीं 12वीं की परीक्षा 21 सितंबर तक होगी , भाग लेने वाले छात्र 1 सितंबर से एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं कोराेना के कारण इस बार भी दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा रद्द कर परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया था लेकिन जो छात्र संतुष्ट नहीं हैं , वो इस विशेष परीक्षा में भाग लेंगे , शिक्षा विभाग के लोकेंद्र डाबी ने बताया कि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा, प्रोजेक्ट, मासिक टेस्ट व प्री- बोर्ड के अंकों से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया वहीं इन परीक्षाओं में उपस्थित नहीं होने पर छात्रों को 33% अंक देकर पास किया , साथ ही प्राइवेट छात्रों को भी 33% अंक देकर पास किया। इस रिजल्ट से नाखुश छात्रों को दोबारा परीक्षा देने के लिए यह विकल्प दिया इसलिए परीक्षा की जा रही है , इसके लिए करीब 100 छात्रों ने आवेदन किए हैं , हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की दोनों विशेष परीक्षाएं साथ में होंगी , समय सुबह 9 से 12 बजे तक का रहेगा , नियमित व प्राइवेट छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उन्हें आवंटित केंद्र पर परीक्षा अवधि के दौरान ही होंगी , प्रायोगिक परीक्षा की जानकारी के लिए छात्र संबंधित केंद्र के केंद्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं_
0 Comments