Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही जारी, थाना भानपुरा पुलिस द्वारा आरोपी तस्कर के कब्जे से 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 01 लाख 50 हजार रुपये किया जप्त

मंदसौर चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अपराधिक तत्वों पर रोकथाम करने एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को लगातार निर्देषित किया गया है। 
इसी क्रम में पुलिस थाना भानपुरा द्वारा श्री महेन्द्र तारणेकर अति0 पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं श्री फूलसिंह परस्ते अनु0 अधिकारी पुलिस गरोठ के मार्गदर्षन में दिनांक 24.08.21 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पांगा चौराहा भानपुरा पर  नाकेबंदी कर सफेद रंग की मारुति ओमनी वैन क्र0 आरजे 05 युए 6685 को रोककर चेक करने पर ओमनी वेन में पीछे की तरफ भ्रमित करने के लिए कुरकुरे व चिप्स की थैलियां रखी थीं। कुरकुरे व चिप्स की थैलियों को हटा कर चेक करते पाँच कट्टों में कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना पाया गया, जिसे एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत जप्त कर आरोपी दुर्गालाल पिता देवीलाल धाकड उम्र 49 साल निवासी उण्डवा तहसील रामगंजमण्डी जिला कोटा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के संबंध में पुछताछ करने पर उक्त जप्तशुदा डोडाचुरा गोविंदसिह पिता गुमानसिंह सौन्धिया राजपुत निवासी दूधाखेड़ी थाना भानपुरा जिला मन्दसौर से लाना बताया, जो आरोपी गोविन्दसिंह को प्रकरण में सह-आरोपी बनाया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना भानपुरा पर अप0 क्र0 217/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है गिरफ्तारषुदा आरोपी का नाम :-  01. दुर्गालाल पिता देवीलाल धाकड उम्र 49 साल निवासी उण्डवा तहसील रामगंजमण्डी जिला कोटा राजस्थान फरार आरोपी का नाम :- 01. गोविंदसिह पिता गुमानसिंह सौन्धिया राजपुत निवासी दूधाखेड़ी थाना भानपुरा जप्तशुदा मश्रुका :- 05 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 01 लाख 50 हजार रुपये, ओमनी वैन क्र  म आरजे 05 युए 6685 पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरी0 कमलेष सिंगार थाना प्रभारी भानपुरा, उनि रितेष नागर, आर0 110 रामकरण गुर्जर, आर0 118 प्रेमकुमार रावत, आर0 777 नरेन्द्र सोनी, आर0 780 नितेष तिवारी, आर0 891 हेमन्त पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments