Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मुलतानपुरा चौकी प्रभारी ऊनि सुनील जाटव को मिली सफलता 7 गोवंश 6 गाय एवं केड़ा परिवहन करते 1 आरोपी गिरफ्तार


मन्दसौर:- मन्दसौर मुलतानपुरा चौकी प्रभारी ऊनि सुनील जाटव ने चौकी की कमान सम्भालते ही कार्यवाही शुरु कर दी है आज गो तस्करी करते 1 आरोपी को गिरफ्तार है एवं आरोपी:- रईस उर्फ काला पिता वहीद सुन्नी उम्र 44 साल निवासी मुल्तानपुरा बोलेरो पिकअप एमपी 14 जीसी 1911 से कुल 7 गोवंश जिसमें 6 गाय वह 01 केडा राणा जी के ढाबे के पास पित्याखेडी रोड शाम करीब 05:00 बजे पकड़े है एवं मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम  की धाराओं के अंतर्गत अपराध क्रमांक 471/21 पंजीबद्ध किया गया! चौकी प्रभारी ऊनि सुनील जाटव को सफलता मिली है

Post a Comment

0 Comments