Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पुत्र वधु को बुरी नियत से छेड़ने वाले ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तारl


शामगढ़। एक विवाहिता के साथ उसके ससुर ने छेड़छाड़ कर दी। जब विवाहिता ने इसका विरोध किया तो पीड़िता की सास ओर उसके पति ने भी बात को घर मे ही दबाने की कोशिश की. जिसके कारण विवाहिता का ससुर बार बार उसके साथ गलत काम करने की कोशिश करता रहा। यह घटना शामगढ़ क्षेत्र के गांव हतुनिया की है। जिसमे थाना बकानी जिला झालावाड़ (राजस्थान) की पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपि ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है महिला ने बताया कि करीब 3 साल पहले उसकी शादी हरीश पाटीदार पिता कारूलाल पाटीदार निवासी हतुनिया के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही विवाहिता महिला से उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग के लिए झगड़ा करते रहते थे. वही विवाहिता का ससुर उसपर गंदी नजर रखता था. ये बात महिला ने कही बार उसके पति हरीश और उसकी सास को बताई परंतु दोनों ने ही विवाहिता महिला की बात मानने से इंकार कर दिया और उल्टा बहू को ही दहेज व ससुर को बदनाम करने की बात पर भला बुरा कहा। जिसके बाद एक दिन जब घर के अन्य सदस्य खेत पर गए हुए थे तभी मौका देखकर बहू को अकेली घर में पाकर उसके ससुर कारूलाल पाटीदार ने महिला के साथ गंदी हरकत करनी चाहिए जिसमें वह कामयाब हो गया, जब महिला ने ससुर द्वारा की गई इस घटना को अपने पति हरीश और अपनी सास को बताया तो दोनों ने घर में ही बात दबाने को लेकर विवाहित महिला पर दबाव बनाना शुरू कर दिया, परंतु महिला के मान सम्मान को ठेस पहुंचने पर वह अपने पीहर गांव हरिपुरा थाना बकानी राजस्थान चली गई वहां जाने के बाद भी कहीं बाहर उसका ससुर उसे लेने गया परंतु महिला ने ससुर के साथ वापस आने से साफ इनकार कर दिया जिस पर उसके पति हरीश पाटिदार हतुनिया ने महिला को बिना तलाक दिए ही दूसरी लड़की से शादी कर ली जिसके बाद महिला ने थाना बकानी जिला झालावाड़ (राजस्थान) पुलिस को लिखित सूचना दी जिस पर थाना बकानी (राजस्थान) पुलिस द्वारा आरोपी व उसके परिवार के  विरुद्ध धारा 498, 354, 354C, 376, 511,494, IPC में मामला दर्ज कर कारुलाल पाटिदार निवासी हतुनिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही अब पुलिस दहेज प्रताड़ना व बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने के मामले में महिला के पति हरीश पाटिदार की तलाश कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments