Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रतनगढ पुलिस को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते हुए 01 आरोपी को किया गिरफ्ता


नीमच।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में जिले में अवैध मादक पदार्थों कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री राकेश मोहन शुक्ला, के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतनगढ श्री आनन्दसिंह आजाद व उनकी टीम द्वारा सिल्वर रंग की होण्डई कम्पनी की कार क्रमांक आरजे 14 टीई 1163 से ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ 32 किलोग्राम डोडाचूरा मय कार के जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।दिनांक 03.07.2021 को उप निरीक्षक ओकारलाल बारिया चौकी प्रभारी डीकेन को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि मनासा की तरफ से एक सिल्वर रंग की होण्डई कम्पनी की कार क्रमांक आरजे 14 टीई 1163 है, जिसकी पीछे की डिक्की में काले प्लास्टिक के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर डीकेन-रतनगढ होकर राजस्थान तरफ जायेगा, कार को जगदीश पिता दुर्गाशंकर पुरोहित निवासी ग्राम साण्डिया थाना मनासा जिला नीमच (म.प्र.) का चला रहा है, ड्रायवर जगदीश पुरोहित सांवले रंग का होकर हल्के दूधिया रंग की शर्ट पहने हुआ है, तुरन्त नीमच-सिंगोली रोड पर नाकाबन्दी कि जावे तो सफलता मिल सकती है, अन्यथा वह निकल भी सकता है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए,नीमच-सिंगोली रोड मनोहरलाल चनाल के मकान के सामने, डीकेन पर नाकाबन्दी के दौरान आरोपी जगदीश पिता दुर्गाशंकर पुरोहित जाति ब्राहाम्ण उम्र 42 साल निवासी ग्राम साण्डिया पुलिस थाना मनासा जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे वाली सिल्वर रंग की होण्डई कम्पनी की कार क्रमांक आरजे 14 टीई 1163 में पीछे डिक्की में छीपाकर 02 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ कुल 32 किलोग्राम डोडाचूरा मय कार के जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 102/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ श्री आनन्दसिंह आजाद एंव उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments