मल्हारगढ़ SDM रोशनी पाटीदार ने सेमली भू माफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा भूमाफिया जाएंगे जेल जन चर्चाओं में चल रहे सेमली ग्राम पंचायत में अवैध पट्टों का मामला व अवैध अतिक्रमण के मामले ने तूल पकड़ा तो SDM रोशनी पाटीदार ने 5 सदस्यों की एक टीम गठित कर अवैध पट्टे की जांच के आदेश दिए जिसमें जांच दल गठित किया गया पट्टे किसने जारी किए व जारी किए गए पट्टे के हितग्राही क्या पात्र हैं या नहीं सभी बिंदुओं पर जांच कर जल्द कार्रवाई करेगी SDM रोशनी पाटीदार आपको बता दें कि पूर्व में भी कई अतिक्रमण SDM द्वारा तोड़े गए थे कई शासकीय भूमि को भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराया था और अवैध पट्टों के मामलों में कई सरपंचों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया था अब होगी कड़ी कार्रवाई सेमली के लोगों में छाई खुशी की लहर साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि अवैध पट्टों के इस खेल में जो भी दोषी हैं उन पर जल्द कार्रवाई कर जेल की सलाखों मैं भेजा जाएगा।
0 Comments