Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मां की ममता एक बार फिर हुई शर्मसार 1 दिन की बच्ची को लावारिस अवस्था में छोड़ा पूर्व में डोरिया के समीप भी एक बच्चे को लावारिस अवस्था में छोड़ गई थी मां


निम्बाहेड़ा। कहते हैं धरती पर अगर ईश्वर का कोई रूप है तो उसे "मां" कहा जाता है और वही मां अपने बच्चे को पैदा होते ही कहीं लावारिस अवस्था में मरने के लिए छोड़ जाए, तो फिर उसे क्या कहें ?ऐसा ही एक वाक्या शनिवार शाम को निम्बाहेड़ा उपखंड के कनेरा थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां एक मां ने नो माह तक बच्चे को अपनी कोख में रखा और जन्म देने के बाद अपनी 1 दिन की बच्ची को मरने के लिए लावारिस अवस्था में झाड़ियों में छोड़ कर चली गई, लेकिन कहते हैं "जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई।" उस बच्ची को अभी यह दुनिया देखनी है, इसलिए ईश्वर ने वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण के कानों में बच्ची के रोने की आवाज पहुंचाई, फिर क्या था, उसने बच्ची को कनेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया एवं कनेरा थाना पुलिस को सूचना दी कनेरा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जुलाई, शनिवार शाम को 6 बजे कनेरा निवासी श्रीनिवास धाकड़ ने कनेरा-भुवानिया खेड़ी मार्ग से गुजरते समय झाड़ियों में किसी बच्चे के रोने की आवाज़ सुनी, तो उप स्वास्थ्य केंद्र, कनेरा एवं पुलिस थाना कनेरा को सूचित किया तथा उक्त लावारिस बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उक्त सूचना पर कनेरा थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार एवं कांस्टेबल दिनेश कुमार ने उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंच आसरा संस्थान को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि उक्त बच्ची अभी स्वस्थ हैं और उसे प्राथमिक उपचार के पश्चात कपड़े पहनाए गए। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा कर उसकी रिपोर्ट तैयार की और एंबुलेंस की सहायता से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर महिला एवं बाल चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ पहुंचाया गया। उक्त बच्ची की अज्ञात माँ के विरुद्ध आईपीसी की धारा 317 के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच आरम्भ की है करीब डेढ़ माह पूर्व डोरिया में भी एक मां अपनी बच्ची को छोड़ गई थी लावारिस निम्बाहेड़ा पुलिस वृत के सदर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित डोरिया ग्राम स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के पीछे करीब डेढ़ माह पूर्व गत 29 मई 2021 को प्रातः 6.30 बजे एक बच्ची लावारिस हालात में मिली थी, तब भी एक माँ की ममता शर्मसार हुई थी। उक्त प्रकरण में भी पुलिस ने अज्ञात महिला के विरुद्ध आईपीसी की धारा 317 में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की थी।

Post a Comment

0 Comments