मंदसौर सिध्दार्थ चौधरी (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्री फुलसिंह परस्ते, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में तथा उपनिरीक्षक शिवांशु मालवीय, थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में दिनांक 29.07.2021 को सउनि अर्जुन सिंह परिहार हमरह फोर्स के ग्राम खडावदा में भ्रमण के दौराने मुखबिर सूचना पर पंचायत के आगे नदी वाले रास्ते पर दो व्यक्ति को पकडा जो पहले का नाम कचरूलाल पिता जेतराम मेघवाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम अल्हैड थाना मनासा हाल मुकाम ग्राम खडावदा तथा दुसरे का नाम शरीफ पिता मोहम्मद सलीम उम्र 22 साल निवासी ग्राम साठखेडा का होना बताया जिनको मुखबिर सूचना से अवगत करवा पंचानो के समक्ष तलाशी लेते कचरूलाल की पेन्ट की जेब में एक –एक सीरीयल के कई नोट थे जिनकी गिनती करते OBS922825 के 2 नोट, 5GN703462 के 20 नोट , 7QG628697 के 18 नोट , OEU593732 के 6 नोट , 1GV225816 के 3 नोट , 6GE280246 के 2 नोट व 8KK919921 के 12 नोट कुल 6300 रूपए के नकली नोट निकले तथा शरीफ पिता मोहम्मद सलीम की तलाशी पंचान समक्ष लेते उसकी पेन्ट की जैब से 100 रुपये के नोट की गड्डी निकली जिसको चैक करते एक –एक सीरीयल के कई नोट थे जिनकी गिनती करते 3DQ469293 के 2 नोट , 5GN703462 के 18 नोट , 7QG628697 के 25 नोट , OEU593732 के 3 नोट , 1GV225816 के 2 नोट , 6GE280246 के 3 नोट कुल 5300 रूपए मिले दोनो से पुछताछ पर अपने साथी मंगल पिता रामलाल बागरी निवासी खडावदा , ईश्वर पिता रामचन्द्र मेघवाल निवासी खडावडा व अनिल पिता राजू चौहान जाति नट निवासी खडावदा के के साथ मिलकर नकली नोट रंगीन प्रिन्टर पर प्रिन्ट कर बाजार में चलवाने हेतु बताया जो दोनो गिरफ्तार आरोपी की निशादेही से मंगल के घर से मंगल व ईश्वर मेघवाल के मिलने पर उनके कब्जे से EPSON कम्पनी का रंगीन प्रिन्टर तथा दोनो की तलाशी पर मंगल की पेन्ट की जेब में से 100 रुपये के नोट की गड्डी निकली जिसको चैक करते एक –एक सीरीयल के कई नोट थे जिनकी गिनती करते जिनकी गिनती करते 3DM061869 के 4 नोट , 5GN703462 के 30 नोट , 7QG628697 के 27 नोट , OEU593732 के 4 नोट , 1GV225816 के 3 नोट , 6GE280246 के 2 नोट कुल 7000 रूपए मिले तथा ईश्वर मेघवाल तलाशी लेते ईश्वर के पेन्ट के जैब से 100 रुपये के नोट की गड्डी निकली जिसको चैक करते एक –एक सीरीयल के कई नोट थे जिनकी गिनती करते जिनकी गिनती करते 3DM061869 के 5 नोट , 5GN703462 के 27 नोट , 7QG628697 के 28 नोट , OEU593732 के 2 नोट , 1GV225816 के 2 नोट , 6GE280246 के 2 नोट कुल 6600 रूपए मिले जो उक्त मश्रूका को विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा शेषआरोपी अनिल फरार होना पाया गया व थाना वापसी पर असल अपराध क्रमांक 396/21 धारा 489 (क), 489(ख),34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया गिरफ्तार आरोपी का नाम:- शरीफ पिता मोहम्मद सलीम उम्र 22 साल निवासी ग्राम साठखेडा , कचरूलाल पिता जेतराम मेघवाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम अल्हैड थाना मनासा हाल मुकाम ग्राम खडावदा , मंगल पिता रामलाल बागरी उम्र 21 साल निवासी ग्राम खडावदा , ईश्वर पिता रामचन्द्र मेघवाल उम्र 20 साल निवासी खडावदा फरार आरोपी - अनिल पिता राजू चौहान जाति नट निवासी खडावदा जप्तशुदा मश्रूका :- एक Epson कम्पनी का रंगीन प्रिन्टर , नकली नोट 25200 रूपए सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यावाही में उपनिरीक्षक शिवांशु मालवीय, थाना प्रभारी गरोठ, सउनि अर्जुन सिंह परिहार,का वा प्रआऱ 136 सुरेन्द्र , का वा प्रआऱ 194 दशरत मालवीय ,आर0 599 अनिल यादव, आर 762 इरफान , आर 765 गौरव सिंह , आर 666 दिलीप जाट ,आर 546 कृष्णपाल, आर 499 अजय मेडा का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments