प्रतापगढ़ जिले मे जन सेवा केंद्र सिएससी वीएलई के अध्यक्ष उदय चंद्र की अध्यक्षता मे जिले भर से जन सेवा केंद्र ( सिएससी विएलई) के संचालको ने एक जुट होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के द्वार ज्ञापन सौपा जन सेवा केंद्र के अध्यक्ष उदय चंद्र ने कहा की हम 2012 से जन सेवा केंद्र चला रहे है और सरकार हम लोगो को लगातर लाली पॉप देती चली आ रही है कभी कहती है की 11800 जमा करो मुफ्त मे वाई फाई देगे और आज सरकार गाव मे भर्ती निकाल रही है बिना किसी सर्टीफिकेट के हम लोगो ने इतने दिन घास छिली ज्ञापन मे सरकार से कहा की हम लोगो ने कोविड 19 वेक्सीन रजिस्टेसन आयुष्मान कार्ड किसान सम्मान निधि आर्थिक जनगणना प्रमाण पत्र बैंकिग सर्विस आदी घर घर जाकर पहचाने का काम किया हमे डाटा इंट्री का अनुभव भी है पंचायत आपरेट भर्ती मे हमे प्राथमिकता दी जाये
0 Comments