Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

युवा कॉंग्रेस-एनएसयूआई ने फूंका नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, स्मृति ईरानी, नरेंद्रसिंह तोमर और निर्मला सीतारमण का पुतला पेट्रोल डीजल महंगाई और किसान विरोधी नीतियों को लेकर साइकल रैली निकाल दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन


निंबाहेड़ा कमरतोड़ महंगाई से आज पूरा देश परेशान है ओर किसान विरोधी कृषि कानून को लेकर किसान सड़को पर है लेकिन मोदी सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आँजना ने बताया कि आम जनता एवं किसानो की आवाज़ सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस-NSUI ने आज युवा नेता विक्रम आंजना एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा के नेतृत्व में नगर के प्रमुख मार्गों होते हुई साइकिल रेली के साथ परशुराम सर्कल पर पेट्रोल-डीजल महंगाई और किसान विरोधी नीतियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।पूर्व छात्रसंग अध्यक्ष रोमील चोधरी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर पूरे नगर में महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार होश में आओ, होश में आओ, नरेंद्र मोदी हाय-हाय, होश में तुमको आना होगा नही तो तुमको जाना होगा, कांग्रेस ने क्या किया देश को आज़ाद किया, भाजपा ने क्या किया देश को बर्बाद किया, भारत माता की जय,, के नारे लगाते हुए साइकल रैली निकाली जो पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय से आरंभ होकर नगर के प्रमुख चौराहों पर होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची जहां पर उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया रैली में नगर पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, मुकेश पारख, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रकाश सोनी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष कन्हेयालाल धाकड, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष संजय उपाध्याय, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत जाट, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, छात्रसंग अध्यक्ष साजन सोनी, उपाध्यक्ष विक्रम अहीर, महासचिव इंद्रमल धाकड, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश धाकड, नगर महासचिव दुर्गेश भराडिया, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जेन, प्रह्लादराय धाकड, पार्षद भानुप्रताप सिंह, जावेद खान, राजेश सांड, रोमी पोरवाल, राजू भील, योगेश बाहेती, मोह्हमद कुरेशी, कालू कुमावत, धर्मपाल जाट, नितिन नागोरी, शमशु कमर, सरपंच विक्रम अहीर, गजेन्द्र पालीवाल, बाबूलाल धाकड, श्यामलाल जाट, गीतालाल धाकड, केलाश साहू, युवा कांग्रेस जिला महासचिव धीरज नगरिया, नगर महासचिव आशीष अग्रवाल, समुंदर सिंह, जिला परिषद प्रत्याक्षी प्रदीप मदानिया, युवा कांग्रेस महासचिव नितेश आँजना, राम किशन जाट, पूर्व छात्रसंग उपाध्यक्ष विक्रम टेलर, युवा कांग्रेस जिला सचिव राजेश तेली, जसपाल आँजना, एनएसयूआई कोलेज इकाई अध्यक्ष शत्रुघन धाकड, युवा कांग्रेस महासचिव देवनारायण दुबे, पूर्व छात्रसंग महासचिव नवल सिंह चौहान, छात्रनेता दीपक धाकड, कपिल मुलानी, राहुल सेन, उबेद खान, राहुल धाकड, राकेश कुमावत, नरेन्द्र धाकड, नितिन साल्वी, मयंक चावला, कमल सोनी, कुलदीप झाला, आयुष शर्मा, अनिल प्रजापत, नटवर सेन, लोकेश धाकड, नगर सहयोजक दीपक जेन, किशोर शर्मा, नगर महासचिव ललित पहाड़िया, युवा कांग्रेस ब्लॉक महासचिव कमलेश डांगी, धर्मेश लक्षकार,ललित साल्वी, आदित्य शर्मा, अर्जुन टाँक, जीवन आँजना, उदयलाल मेनारिया, बिट्टू शर्मा, योगेश कुमावत, विजय आँजना, कालू कीर, प्रह्लाद कीर, मुकेश माली, राजेश चारण, करण जीनगर, मानसिंह जाट, भरत धाकड, यश मंगनानी, अरविंद अहीर, विक्रम धाकड, सोनू अहीर, सुनील जाट, विपिन वर्मा, युवा कांग्रेस महासचिव राजेश मेघवाल, अखिलेश मेनारिया, ललित टाँक, दिलखुश मीणा, यशवंत धाकड, दिनेश गायरी, युवा कांग्रेस सचिव रतन मेघवाल, दिनेश जाट, अनिल गायरी, हितेश भराडिया एवं लोकेश गायरी कार्यकर्ताओं सहित कई लोग मौजूद रहे !

Post a Comment

0 Comments