निम्बाहेडा 22 जनवरी। कोतवाली थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व ग्राम करथाना फाटक के समीप एक महीला से दो तौला सोने का कडा लूट कर ले जाने की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की गत 20 जनवरी को कावेरी बाई पत्नी कैलाश अहीर उम्र 50 वर्ष निवासी अहीरो का पुरा निम्बाहेडा, अपने घर से खेत पर जा रही थी कि दोपहर करीब 4 बजे करथाना फाटक से आगे गणेश नगर वाले रोड पर पहुंची जहां दो व्यक्ति खडे थे। फरियादिया अपने खेत की ओर जाने वाले रास्ते पर मुडी तभी पीछे से उन दोनो व्यक्तियो ने उसे पकडकर मुंह दबाकर जमीन पर नीचे गिराकर हाथ मे से सोने का कड़ा (टड्डा) वजनी करीब दो तोला को छीना और लुटकर ले गये। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये शीध्र अज्ञात मुल्जिमान को ट्रेस आउट करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर निम्बाहेडा पुलिस उपअधीक्षक बद्रीलाल के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक धुड़ाराम,हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानि. अमित, हेमन्त, रामकेश की टीम का गठन किया गया, साईबर सैल के हैड कानि. राजकुमार सोनी एवं कानि. रामावतार के सहयोग से आरोपी के संदिग्ध ठिकानों पर तलाश की गई। इस दौरान 21 जनवरी को संदिग्ध आरोपी विनोद पिता पदम सिंह बावरी उम्र 32 साल निवासी धामनिया, थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ को बस स्टेण्ड धामनिया से डिटेन कर वारदात के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी विनोद बावरी ने उक्त वारदात अपने मामा प्रकाश पिता स्व. उदयराम बावरी निवासी चंगेडी थाना सदर निम्बाहेडा के साथ मिलकर करना स्वीकार किया। तफतीश से अभियुक्त विनोद बावरी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर जुर्म धारा 304 (2), 309 (4), 3 (5) बी.एन.एस. 2023 में बापर्दा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से विस्तृत अनुसंधान जारी है। आरोपी के मामा प्रकाश की गिरफतारी शेष है अभियुक्त विनोद बावरी के खिलाफ पूर्व में थाना बघाना जिला नीमच पर चोरी एवं थाना छोटीसादडी पर आर्म्स एक्ट, धमकी देने एवं हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज होकर चालान पेश हुये है।
0 Comments