Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नारायणगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ सिंथेटिक ड्रग एम.डी. एवं डोडाचूरा के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एम.डी. एवं 5 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त

मन्दसौर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा जिले में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के संबंध में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ अनुभाग श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में नारायणगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल रघुवंशी एवं पुलिस टीम को मादक पदार्थ तस्कर को अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. व डोडाचुरा के साथ पकडने में मिली सफलता घटना दिनांक 01.01.2025 को थाना नारायणगढ़ टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पिपलिया मण्डी नारायणगढ़ रोड सगस बाऊजी मंदिर के पास बरखेडा वीरपुरिया फंटा पर कार्यवाही करते हुए आरोपी लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी नौगांवा थाना वायडीनगर को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से कुल 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एम.डी.एम.ए. कीमती 15 लाख रूपये व 5 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 5000 रूपये जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की जाकर आरोपी लालसिंह से अवैध मादक पदार्थ लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है गिरफ्तार आरोपी लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी नौगांवा थाना वायडीनगर 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एम.डी. कीमती 15 लाख रूपये, 05 किलोग्राम डोडाचुरा कीमती 5000 रूपये घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ, उनि भारत भाबर, प्रआर 219 पुष्पेन्द्र सिंह, प्रआर 164 अनुप सिंह, आर 35 शिवलाल पाटीदार, आर. 533 राहुल परमार, आर चालक 689 हुकुम सिंह की सराहनीय भुमिका रही।

Post a Comment

0 Comments