Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

इंदौर में सनसनीखेज घटना डॉक्‍टर की गोली मारकर हत्‍या, मरीज बनकर आए थे बदमाश

इंदौर। कुंदन नगर में डाॅ. सुनील साहू की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश डाॅक्टर के पास मरीज बनकर पहुंचे थे उपचार के बाद बदमाशों ने रूपये लूटे और सीने में गोली दाग दी। टीआई निरज बिरथरे के मुताबिक घटना गली नंबर एक में रात करीब पौने 11 बजे हुई। 34 वर्षीय डाॅ. सुनील साहू क्लिनिक पर बैठे हुए थे तीन बदमाशों ने साथ आए युवक का उपचार करवाया और उन्हें फीस दी। जैसे ही साहू ने खुले रुपये लौटाने के लिए जेब से रूपये की गड्डी निकाली एक बदमाश ने पिस्टल तान ली उनसे रूपये मांगे और सीने में गोली दाग दी। घटना के वक्त साहू का कर्मचारी दीपक चौहान (कुंदन नगर) भी मौजूद था

Post a Comment

0 Comments