Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सरवानिया महाराज पुलिस चौकी पर सुचना, फिर टीम की बड़ी कार्यवाही, बाइक हो रही थी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी धामनिया गांव का ये तस्कर गिरफ्तार

नीमच  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि असलम पठान के नेतृत्व मे पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की टीम द्वारा एच एफ डिलक्स मोटर सायकल आर जे 09 टी एस 4121 से परिवहन किया जा रहा 01 किलोग्राम 760 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 17.12.2024 को अवैध मादक पदार्थ अफीम के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आकली तिराह सरवानिया महाराज पर नाकाबन्दी कर हिरो कंपनी की एचएफ डिलक्स मोटर सायकल सें परिवहन किया जा रहा अवैध मादक पदार्थ अफीम वजनी 01 किलो 760 ग्राम के साथ आरोपी कमलेश पिता फकीरंचद्र राठौर उम्र 44 साल जाति तेली निवासी धामनिया थाना जावद जिला नीमच से जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से अफीम के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है जप्त मश्रुका 01 किला 760 ग्राम अवैध अफीम एवं मोटर सायकल कमांक आरजे 09 एन एस 4121 किमती 2 लाख 90 हजार सराहनीय कार्य उक्त कार्य चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments