नीमच। देश, प्रदेश व जिलों में आए दिन चिटफंड, धोखाधड़ी व ठगी के अनगिनत मामले सामने आ रहे है, जिसमें कोई कंपनी से तो, कोई फर्जी कॉलिंग या अनगिनत तरीके से ठगे जा रहे है। जिनका अता पता कुछ नहीं मिलता है ठगी का एक ऐसा ही मामला नीमच जिले के समीपस्थ गांव रातेंड़िया का सामने आया है, जिसमें बी. डब्ल्यू. डी. (BWD ) नाम की कम्पनी में कई लोगों ने पैसे लगाए थे, जिसमें कंपनी द्वारा कुछ महीनो में पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी की गई, वही बताया जा रहा है की इस कंपनी में पुलिसकर्मी, सैनिक व कई लोगों ने लाखों रुपय लगाए थे। जिसके बाद कम्पनी डूब गई और लोगों के लाखों रुपय डूब गए। वही ग्राम रातेंड़िया निवासी गोपाल दास पिता नरसिंह दास बैरागी द्वारा नीमच सिटी थाने में आवेदन देते हुए बताया की विपक्षी घनश्याम लौहार पिता रामनारायण लौहार ने मुझसे किसी कम्पनी का नाम लेकर रूपये लगाने की कहा, तो मैने कहा कि एम.टी.एफ.ई. जैसे कम्पनी डुब गई है, "तो इसका क्या भरोसा" तो इस बात पर उसने मुझे विश्वास दिलाया और कहा कि दोनो एक ही गांव के है मैं तेरे रूपये डुबाउँगा क्या, ऐसा कहते हुए 5 लाख रूपये दिनांक 21.12.2023 को 5000/- रूपये एक बार व दुसरी बार 3,95,000/- अक्षरे तीन लाख पिच्याणु हजार रूपये गोल्ड स्टार इन्टर प्राईजेस के खाता कमांक 024863400005143 आई.एफ.सी.आई नं. YESB0000248 यस बैंक में ट्रांसपर करवाये और कहा कि मैं कह रहा हूँ बी.डब्ल्यु.डी कम्पनी में पैसे लगा तुझे बहुत फायदा होगा व उसके बाद दिनांक 06.01.2024 को 1,00,000/- अक्षरे एक लाख रूपये किसी अन्य व्यक्ति के अकांउट में तीन किस्तो में ट्रांसफर करवा लिये गये व मैने कहा कि आपके अकाउंट में ही ट्रांसफर कर देता हूं तो कहने लगा कि मैं जिस अकाउंट की कहूंगा उसी में ट्रांसफर करना, जो कि 6 माह में देने की बात कही, लेकिन जब मेरे द्वारा समय अवधि निकल जाने के 1 माह बाद सम्पर्क किया व रूपयो की मांगनी की तो कहने लगा कि कम्पनी डूब गई मैं क्या करू और मुझे रूपया देने से साफ इंकार कर दिया। मैंने कहा कि मुझे मेरा रूपया चाहिए तो उसने मुझसे कहा कि मेरे पास कोई रूपये नही है और मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देने लगा ओर बोला कि मै आर्मी मे नोकरी करता हूँ बाहर के जवान बुलाकर तुझे व तेरे खानदान को खतम करवा दूंगा। उसने मुझसे कहा कि और भी रूपये हो तो लगा देना बहुत फायदा होगा। और मुझे इस बात के लिए विश्वास भी दिलाया में उसकी बातो में आ गया, लेकिन अब मेरे रूपये देने से इन्कार करते हुए लडाई झगडा व गाली गलोच कर रहा है। वही गोपाल दास ने आवेदन में यह बताया की इस धोखाधडी मे उसका भाई सोनु लौहार भी है जो आर्मी में पदस्थ होकर दोनो भाई ज्ञात हुआ है। साथ ही गोपालदास ने यह भी कहा ही जब इस कंपनी की शामगढ़ सेमिनार रखा गया था तब घनश्याम लौहार का भाई उसकी निजी कार से मुझे सेमिनार में ले गया था, जिसका फोटो मेरे पास उपलब्ध है वही जब इस मामले में दूसरे पक्ष से बात की गई तो उनके द्वारा भी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यलय पर आवेदन देते हुए बताया की हमने कंपनी में 15-20 लाख रूपये कंपनी में लगाए थे और ठीक वैसे ही गोपाल दास ने भी कम्पनी में पैसे लगाए थे, अब जब कंपनी डूब गई है तो हम क्या करे हालांकि इस मामले में नीमच सिटी थाने पर जाँच चल रही है जिसके बाद साक्ष के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments