घटना देर रात 2:00 बजे के आसपास की है बताई जा रही है बस तेज रफ्तार में थी वही सड़क पर गड्ढा होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई पुलिस ने रहागिरों की मदद से लोगों को बस में से बाहर निकाला जेसीबी की मदद से बस को सीधा करवाया गया बस में सवारी रावतभाटा से चौथ के बरवाड़ा जा रहे थे डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि निजी बस शनिवार रात 10:00 बजे करीब रावतभाटा से रवाना हुई थी बस में सवारी व बच्चे थे कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर घाट का वाराना के पास रात 2:00 बजे करीब बस अनियंत्रित होकर पलट गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया हादसे में अरविंदसिंह उम्र 62 वर्ष एवं अंतिम कुमार उम्र 28 वर्ष की मौत हो गई दोनों रावतभाटा के रहने वाले थे बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैँ ये हुए घायल धापुबाई, शामलीबाई, नारायणसिंह, शकुंतला कांताबाई, भूलकुँवर, पुष्पकुँवर , लालकुंवर, तोलाराम, रोशनीबाई, मोनिका, कलावती, पवन एवं चंद्रकांता घायल हुए रावतभाटा निवासी मृतक अरविन्द सिंह बैंस (62) शामगढ़ भाजपा नेता जितेन्द्रसिंह राठौड़ एवं दीपूसिंह राठौड़ के मामाजी थे
0 Comments