नीमच। जिला कलेक्टर हिंमाशु चंद्रा के निर्देश पर खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जेतपुरा फंटे के समीप एक डंपर व ट्रैक्टर को जप्त किया है। खनिज विभाग के सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र सिंह डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को खनिज विभाग को सूचना मिली थी जिसपर कार्यवाही करते हुए एक डंपर मोहर्रम व दो ट्रैक्टर खण्डे के जप्त कर संबंधित थाने में खड़े करवाये हैं। उक्त डंपर व ट्रैक्टर मंगल खरोल के हैं। जिसमें विवेचना जारी हैं और आगामी कार्यवाही के लिए जांच की जा रही हैं।
0 Comments