Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंडी चोरी के साथ साथ जे के वंडर हॉल का हो रहा निजी उपयोग प्रशासन के मौन से व्यापारी की बल्ले बल्ले

निम्बाहेड़ा  कृषि उपज मंडी में व्यापारी और मंडी कमेटी की साँठ गांठ को लेकर समय समय पर खबरों का प्रकाशन होता रहा है और कई बार किसानों ने भी इसको लेकर हंगामा खड़ा किया है. किन्तु राजनितिक साम्नजस्यता के चलते मामले को दबा दिया जाता है. कल ही मंडी प्रशासक विकास पंचोली ने मंडी व्यवसाई महेश काबरा की फर्मो की मात्र 3 दिन की जाँच पड़ताल में करीब 88000 रूपये की मंडी टेक्स चोरी पकड़ी गई जिस पर मंडी प्रशासन में अपने हाथ सुरक्षित रखते हुवे काबरा की फर्मो का आगामी 15 दिन के लिए लाइसेंस निरस्त कर दिया, जानने योग्य यह बात है की एसडीएम पंचोली की सतर्कता के चलते यह कार्यवाही हुई क्या मंडी कमेटी को पता नहीं था अगर पता था तो कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई  या किसी की शह पर यह कार्य किया जा रहा था यह सब बिन्दु कई सवाल खडे कर रहेगा है साथ ही मंडी में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारिया इन्ही कार्यकलापो के चलते नहीं दी जा रही है अभी यह मामला आमजन तक पहुंचा ही नहीं की काबरा बंधु का नया मामला सामने आया है जिसमें मंडी व्यापारी दीपक काबरा द्वारा नगरपालिका के अन्तर्गत संचालित जे के वंडर सामुदायिक भवन जो चित्तोड़ रोड़ पर स्तिथ है उसका उपयोग मक्का सुखाने के लिए किया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है उस भवन का निर्माण जेके व वंडर सीमेंट कंपनी द्वारा जन सहभागिता के अन्तर्गत किया गया है जिसका उपयोग उपभोग जनता के लिए किया जाएगा यहाँ तो मामला ही उल्टा हो रहा है एक तरफ तो जनता का माल खरीदकर टैक्स की चोरी की जा रही है और फिर उसी माल को जनता के लिए बनाये गए सामुदायिक भवन का उपयोग निजी रूप से किया जा रहा है एसडीएम पंचोली को इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुवे आमजन को राहत देने का प्रयास कर इस कार्य में संलिप्त अधिकारियो पर कार्यवाही करना चाहिए तभी जनता का विश्वास बना रहा पायेगा।

Post a Comment

0 Comments