Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

डीएसपी लोकायुक्त बसंत श्रीवास्तव एवं टीम द्वारा ग्राम पंचायत अजयपुर, जनपद पंचायत सीतामऊ, तहसील सुवासरा के ग्राम रोज़गार सहायक राधेश्याम प्रजापत को 5000₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

मन्दसौर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल कुमार विश्वकर्मा को आवेदक राजू लाल अहिरवाल ने शिकायत की थी की ग्राम पंचायत के रोज़गार सहायक राधेश्याम प्रजापत ने प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किस्त जारी करने हेतु 10000/- की रिश्वत की माँग की है जिस पर से सत्यापन करवाया गया तत्पश्चात् डी एस पी लोकायुक्त बसंत श्रीवास्तव द्वारा द्वारा आज दिनांक 24-10-24 को पंचायत अजयपुर जनपद पंचायत सीतामउ तहसील सुवासरा के ग्राम रोज़गार सहायक राधेश्याम प्रजापत को 5000/- की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ग्राम पंचायत अजयपुर में कार्यवाही की गई है । टीम में डीएसपी लोकायुक्त उज्जैन बसंत श्रीवास्तव आरक्षक विशाल, अनिल, नीरज, लोकेश और रमेश डाबर सहायक ग्रेड 2 शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments