नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हैतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा श्री विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में थाना मनासा टीम द्वारा 10 दिन पूर्व ग्राम देवरी खवासा से हुई लहसुन चोरी में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही एक बोरी लहसुन सहित 43000 रू नगदी जप्त की गयी घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 23.09.2024 को थाना मनासा पर फरियादी निलेश पिता कालुराम पाटीदार नि० देवरी खवासा ने रिपोर्ट किया की दिनांक 21.09.2024 की रात्री मे उनके बाडे में रखी लहसुन में से कोई अज्ञात बदमाश लहसुन चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना मनासा पर अपराध के 467/2024 धारा 305 (1) बीएनएस का पंजिबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया। दोराने विवेचना मुखबिर तंत्र सकिय किये गये घटनास्थल के आस पास के केमरे खंगाले गये तथा विवेचना में आये तकनिकी साक्ष्यों व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए आरोपीगण राकेश पिता रमेशचंद्र नायक उम्र 24 साल नि० देवरी खवासा, व घनश्याम पिता रमेशचंद्र नायक उम्र 22 साल नि० देवरी खवासा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयों के कब्जे से लहसुन बेचकर प्राप्त किये गये नगदी 43000 रूपये व एक बोरी लहसुन जप्त की गयी है गिरफ्तार आरोपी 01 राकेश पिता रमेशचंद्र नायक उम्र 24 साल नि० देवरी खवासा जप्त सामग्री 02 घनश्याम पिता रमेशचंद्र नायक उम्र 22 साल नि० देवरी खवासा 01 एक बोरी लहसुन किमती 7000 रू 02 43000 रू नगदी 03 घटना में प्रयुक्त मोसा एचएफ डिलक्स एमपी 44 एमटी 5735 सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव व उनकि टीम सउनि० डीएस तिवारी, प्रआर प्रदिप शिंदे सायबर सेल नीमच, प्रआर गुडडुलाल गुर्जर, आर तेजसिंह सिसोदिया, आर दिपक सेन, आर अनिल असवार, आर धर्मेन्द्र, आर अनिल धाकड, आर जितेन्द्र सिंह सोलंकी, आर सुनिल माली का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments