नीमच पुलिस थाना कुकडेश्वर पुलिस अधीक्षक श्रीमान अंकित जयसवाल सर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया सर एवं एसडीओपी मनासा श्री विमलेश उइके सर के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकडेश्वर द्वारा अवैध मादक पदार्थ 216 किग्रा डोडाचूरा किमती 216000 रुपये का मय महिन्द्रा पीकअप वाहन से तस्करी करते आरोपी प्रकाश पिता उदयदास वैष्णव उम्र 30 साल नि नंगाखेड़ा मंगलवाड़ चित्तोड़गढ़ राजस्थान व राहुल पिता सत्यनारायण धनगर उम्र 22 साल नि लसुडिया इस्तमुरार को किया गिरफ्तार। आरोपीगण के विरुध्द थाना कुकड़ेश्वर पर अपराध क्रमांक 296/13.10.2024 धारा 08/15,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया घटना का संक्षिप्त विवरण घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.10.2024 को थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक श्री राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा तलाउ फंटे पर वाहन चैकिंग के दौरान तलाऊ तरफ से एक महिन्द्रा पीकअप वाहन क्र. RJ27GE6412 आती दिखाई दी, जिसे फोर्स द्वारा हाथ का ईशारा देकर रोड साईड से अलग किया, राहगीर पंचानों के समक्ष वाहन चालक से उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम प्रकाश पिता उदयदास वेष्णव उम्र 30 साल निवासी गावं नंगाखेडा थाना मंगलवाड जिला चित्तौडगढ़ (राजस्थान) का रहने वाला बताया, वाहन चालक प्रकाश वेष्णव से पीकअप वाहन के पीछे बाडी में क्या है पुछते वाहन चालक ने घबराकर सोयाबीन का सुकला होना बताया, शंका होने पर वाहन चालक प्रकाश वेष्णव से पीकअप वाहन में भुरे सुकले को दिखाने का कहते वाहन चालक ने तीरपाल की रस्सी खोलकर बताया तो सुकले के नीचे काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे दिखाई दिये, वाहन चालक प्रकाश वेष्णव से काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो के बारे में सख्ती से पुछताछ करते अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा होना बताया समक्ष पंचान पीकअप में भरे 11 प्लास्टिक के कट्टो का पृथक-पृथक तोल करते कट्टो में कुल 216 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 2,16,000 रूपये का होना पाया आरोपी प्रकाश वैष्णव से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत एवं खपत के संबंध मे पुछताछ करते बताया कि यह डोडाचूरा राहल पिता सत्यनारायण धनगर निवासी गांव लसुडिया इस्तमुरार थाना रामपुरा जिला नीमच (म.प्र.) से खरीद कर पीकअप वाहन में लेकर लसुडिया इस्तमुरार से कुण्डालिया, तलाऊ रोड होता हुआ मंगलवाड ले जा रहा था। जिस पर राहुल पिता सत्यनारायण धनगर उम्र 22 साल नि लसुडिया इस्तमुरार को गिरफ्तार किया गया बाद उक्त आरोपीगण के विरूध्द असल अपराध क्रमांक 296/13.10.2024 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरी राधेश्याम दांगी सहित पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर सउनि दिलीप कुमार, प्रआर 99 मनोज भाटी, आर 486 दीपक परमार, आर 373 सुनिल भुरिया, आर 569 अंकित जोशी, आर 582 जितेन्द्र गुर्जर व आर 638 ईश्वरलाल चौहान की
0 Comments