Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मेला देखकर घर जा रहीं युवतियों को रांग साइड से आई कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत इसके बाद वो कार को वहीं छोड़कर भाग

इंदौर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें दो युवतियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शहर के महालक्ष्मी मैदान के पास स्कूटर सवार दो लड़‍कियों को रांग साइड से आ रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उन्हें लोग अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई घटना के बाद चालक ने भागने के चक्कर में बीएमडब्ल्यू खंभे में ठोक दी। इसके बाद वो कार को वहीं छोड़कर भाग गया। हादसे में मृत युवतियों के नाम दीक्षा पिता अशोक जादौन और लक्ष्मी पिता नाथू सिंह हैं कार चंड़ीगढ़ आरटीओ से रजिस्टर्ड है, इसका नंबर सीएच 01 एयू 1061 है। पुलिस ने कार मालिक और चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments