पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि 29 वर्षीय महिला की नृशंस हत्या में शामिल संदिग्ध ओडिशा में मौजूद है। उसे पकड़ने के लिए और मामले को सुलझाने के लिए तीन से चार टीम को वहां भेजा गया है हत्याकांड से हिला पूरा बेंगलुरु जी परमेश्वर ने बताया कि हमने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है, क्योंकि इस हत्या ने पूरे बेंगलुरु को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस अपराध के पीछे जो जानकारी मिली, उसमें भी इसी संदिग्ध का हाथ है। बताया जा रहा है कि वह जगह बदल-बदल कर भाग रहा है महिला की हत्या कर शव के 50 से ज्यादा टुकड़े बेंगलुरु में मल्लेश्वरम इलाके की एक इमारत में महालक्ष्मी की हत्या कर शव के 50 से अधिक टुकड़े किये गए। इन्हें एक फ्रिज से बरामद किया गया था। परमेश्वर ने कहा कि उसे पकड़ने के बाद हमें और जानकारी मिलेगी। दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन उपलब्ध साक्ष्यों और सूचना के आधार पर ओडिशा के एक व्यक्ति की संलिप्तता पर संदेह है।
0 Comments