इंदौर शहर में लगातार अवैध मादक पदार्थ खरीदने और बेचने वालों की धरपकड़ की जा रही है। ऐसे में नशे के सौदागारों पर नकेल कसने के लिए विजयनगर डीसीपी द्वारा एक स्पेशल टीम गठित की गई थी इसी बीच विजय नगर थाने के जवानों को सूचना मिली कि एक ऑडी कार से देररात तक कुछ युवक घूमते हैं और रईसजादों व छात्रों को एमडी ड्रग्स की डिलीवरी कर रात में ही गायब हो जाते हैं। रईसजादे ड्रग्स सप्लाई के लिए इसलिए ऑडी कार का उपयोग करते थे, ताकि किसी को शक न हो इस पर विजयनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास 13 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद की गई है डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार आरोपी का नाम अरिहंत जैन पिता नवीन जैन उम्र 22 वर्ष निवासी मंदसौर है, जो कि इंदौर में कई दिनों से रह रहा है। उसने अपने दोस्त की ऑडी कर ले रखी थी, जिससे वह एमडी ड्रग्स की विजय नगर इलाके सहित महालक्ष्मी समेत अन्य इलाकों में सप्लाई करता था। आरोपी के पास से एमडी ड्रग्स बरामद होने के बाद पुलिस द्वारा उसके अन्य साथी योगेश भाई निवासी दलोदा की तलाश की जा रही है वहीं मंदसौर और निम्बाहेड़ा की एक लिंक मिली। जिसके आधार पर सोनू दादा भाई नामक व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा गाड़ी मालिक की भी तलाश कर उससे भी अन्य जानकारी जुटाएगी खुफिया विभाग के जवानों के जाल में फंसा ड्रग्स पैडलर विजयनगर थाने के खुफिया विभाग के जवान निलेश मल्होत्रा, कुलदीप और उसके अन्य साथी प्रवीण द्वारा लगातार इलाके में रैकी कर ड्रग्स पैडलरों को पकड़ने का जाल बिछाया था, जिसके चलते बीकॉम का यह छात्र एमडी ड्रग्स की डिलीवरी देते वक्त रंगेहाथ पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है कि शहर में अब तक उसने किन-किन लोगों को एमडी ड्रग्स सप्लाई किया। इसी कड़ी के आधार पर कई पैडलर और स्मगलरों का खुलासा किया जाएगा।
0 Comments