नीमच थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरभड़िया में शुक्रवार - शनिवार की मध्यरात्रि में अज्ञात चोरों ने गांव के बाहर नागराज स्वामी मंदिर का ताला तोड़ कर मंदिर की दानपेटी का चडावा चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी जेसे ही मंदिर पुजारी सहित स्थानीय लोगों को हुई, तो उन्होंने मौके पर पहुंचे नीमच केन्ट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनस्थल पर पहुंच कर पंचनामा बनाया और मामला जांच में लिया ग्रामीणों ने बताया कि, अज्ञात चोर आए थे, और मंदिर का ताला तोड़ दानपेटी का चडावा और चांदी का छत्र और अन्य आभूषण चुरा कर ले गए हालाकि दान पेटी में कितनी नगद राशि थी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
0 Comments