Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कुए से मिली संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश ऐसा महिला के परिवार ससुराल पक्ष का कहना आखिर माजरा क्या

मनासा पोखरदा भारखेड़ी तहसील मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश मनासा तहसील के नजदीक  भाटखेड़ी के गांव पोखरदा में एक परिवार गांव से बाहर अपने खेत पर मकान बनाकर रह रहा जहां खेत और कुआ दोनों लगभग घर से लगभग 100 फीट की दूरी पर बना हुआ है। उस परिवार की महिला घर से कुछ ही दूरी पर बने कुएं में तैरते हुए मिली । ऐसा महिला के परिवार ससुराल पक्ष का कहना है।आखिर माजरा क्या है। जबकि इसके विपरीत महिला के पियर पक्ष और महिला के पिता रामलाल मीणा बतेसडी थाना कुकड़ेश्वर का कहना हे कि हमारी बालिका कर्मा (मृतक महिला)की डेड बॉडी देखने के बाद हमें पूरा संदेह है कि हमारी बालिका की हत्या हुई है । क्योंकि उसके नाक कान और गले पर मारपीट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। अब यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि महिला की हत्या या आत्महत्या। मृतक महिला का नाम कर्मा बाई (30) पति राहुल मीणा निवासी पोखरदा। जिसका कल 14,9,2024 को मनासा सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।  पुलिस ने मर्म कायम कर आगे की जांच शुरू की।

Post a Comment

0 Comments