Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष चेकिंग अभियान में 7 ट्रैक्टर अवैध खनिज परिवहन में तथा 1 बस कराधान उल्लंघन में जब्त


1 सितंबर से 15 सितंबर के मध्य सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा रैली तथा वाहनों की विशेष चेकिंग का अभियान विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला मंदसौर में किया जा रहा है कलेक्टर महोदया, मंदसौर सुश्री अदिति तथा पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन में जिला खनिज कार्यालय मंदसौर, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मंदसौर तथा थाना यातायात मंदसौर द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 11 तथा 12 सितंबर को विशेष वाहन चेकिंग अभियान में 7 ट्रैक्टर अवैध खनिज (रेत/मोरम) का परिवहन करते अग्रिम कार्रवाई हेतु जप्त किए गए विभिन्न थाना क्षेत्र में 1 ट्रैक्टर थाना सुवासरा, 2 ट्रैक्टर मोरम थाना सीतामऊ, दो ट्रैक्टर रेत थाना सीतामऊ, दो ट्रैक्टर रेत थाना यशोधर्मन नगर पर अग्रिम कार्रवाई हेतु खड़े करवाए गए। इसके अतिरिक्त एक बस कराधान के उल्लंघन में जब्त की गई

Post a Comment

0 Comments