Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मनासा पुलिस को मिली सफलता मादक पदार्थ की तस्करी में फरार 5 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले के अपराधों में फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी कर अपराधों के निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी में फरार 5000 रू के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है संक्षिप्त विवरण दिनांक 16.09.2024 को मनासा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर 5 हजार रूपये की ईनामी राशी के फरार आरोपी गोपाल उर्फ वकील पिता दुर्गा बंजारा उम्र 44 साल नि० बालागंज को गिरफ्तार किया गया है। तथा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है ज्ञात हो कि 12.04.2021 को पुलिस थाना मनासा द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर बांगरेडखेडा बालाजी मंदिर के सामने आमरोड से आरोपी शेतानसिंह पिता नाथु बंजारा उम्र 35 साल नि० बसेडी भाटी के कब्जे वाली पिकअप एमपी 14 जीबी 1600 से 03 क्विंटल 74 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था तथा विवेचना के दोरान अन्य तीन आरोपीयों 01 मुकेश पिता शंकरलाल बारेठ उम्र 34 साल नि० धामनीया थाना जावद 02 कुलदीपसिंह पिता उदयसिंह पंवार उम्र 22 साल नि० खुर्दखेडी थाना जावद 03 वजेसिंह पिता गोमा बंजारा उम्र 27 साल नि० बालागंज को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था तथा प्रकरण में आरोपी गोपाल उर्फ वकील पिता दुर्गा बंजारा नि० बालागंज का घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5 हजार रूपये राशी की ईनामी उदघोषणा भी की गयी थी सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव, उनि० तेजसिंह सिसोदिया, सउनि० रमेश मोरी, आर अनिल धाकड, आर हेमन्तसिंह सोनगरा, आर नानुराम पाटीदार, आर तेजसिंह सिसोदिया, सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments