Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

56 दुकान पर युवती ने अर्धनग्न कपड़े पहनकर बनाई रील सोशल मीडिया पर मची सनसनी विवाद बढ़ने के बाद मांगी माफी हालांकि उसने वीडियो में सुसाइड की धमकी भी दे डाली।

इंदौर। आज की युवा पीढ़ी जल्द से जल्द लोकप्रियता चाहती है। युवाओं के नजदीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जल्दी लोकप्रिय दिलाने का बेहतरीन और सस्ता माध्यम हैं। चंद सेकंड का वीडियो बनाकर फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने से रातों रात प्रसिद्धि मिल जाती है। ऐसा ही कुछ मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है। इंदौर की स्कीम नंबर 54 में रहने वाले एक युवती को अर्धनग्न कपड़े पहन कर मशहूर होने की चाहत भारी पड़ गई। हिन्दू संगठन ने उसकेे खिलाफ पुलिस द्वारा एक्शन लेने की मांग की। इसके बाद युवती ने बुधवार को फिर एक वीडियो जारी किया और खुद के किए पर पछतावा जतातेे हुए सभी से माफी मांगी और यह स्वीकारा कि उसने गलत किया है और दोबारा इस तरह का काम नहीं करेगी, हालांकि उसने वीडियो में सुसाइड की धमकी भी दे डाली।

Post a Comment

0 Comments