Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मोबाइल में गेम खेलने की शौकीन 15 वर्षीय युवती अपनी मौसी ने मोबाइल नहीं दिए जाने पर उसने ऊपर के कमरे में जाकर कमरा नंबर 8 में अपने स्टॉल से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या मामले में बघाना पुलिस जुटी जांच में

नीमच बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पटवा एकेडमी स्कूल में आज एक युवती द्वारा फांसी लगाने का घटनाक्रम घटित हुआ, बघाना पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीषा पिता दिनेश लाल जाति भील उम्र 15 वर्ष निवासी जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भीलों का खेड़ा की रहने वाली 15 वर्षीय युवती, अपनी मौसी लक्ष्मी पति दशरथ भील के साथ पटवा एकेडमी स्कूल में, वर्तमान में रह रही थी, लक्ष्मी पटवा एकेडमी स्कूल में भोजनशाला के अंदर भोजन बनाने का कार्य करती है , मनीषा को मोबाइल के अंदर गेम खेलने का बहुत शौक था अपनी मौसी द्वारा मोबाइल नहीं दिए जाने पर उसने ऊपर के कमरे में जाकर कमरा नंबर 8 में अपने स्टॉल से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर बघाना पुलिस पहुंची एवं मृतिका के शव को नीमच शासकीय चिकित्सालय ले जाकर शव परीक्षण करवाने के पश्चात, मर्ग कायम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाकर उक्त घटनाक्रम के मामले में बघाना पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।

Post a Comment

0 Comments