मल्हारगढ पर फरियादी परसराम सोलंकी निवासी चंदवासा देव ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि वह अपनी पत्नी के साथ पार्लर का सामान व साडीया लेने नीमच गया था । वापस आते समय करीब रात्री 09.15 बजे महु-नीमच हाईवे से खेरखेडा रोड पर जाते वक्त पीछे से दो अज्ञात आरोपी जिन में से एक ने सफेद रंग व दुसरे ने लाल रंग का शर्ट पहन रखी थी ने मोटर सायकल से हमारा रास्ता रोककर मेरी पत्नी के बाये पैर पर चाकु से वार कर 18 साडीया, एक जोडी चांदी की पायजब व 6000 रुपये नगदी लूट कर मोटर सायकल से भागना बताया। जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मल्हारगढ पर अपराध क्र 166/24 धारा 126(2),309(4),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा अज्ञात आरोपीयों को विशेष कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मल्हारगढ़ मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। चूंकि उक्त मामला हाईवे के करीब होकर लोगो की आवाजाही का होने से तथा पति पत्नि के साथ चाकू मारकर लूट करने का होने से तत्काल टीमे बनाकर हाईवे से आरोपीयों के आने जाने के संभावीत रास्तो पर सीसीटीवी फुटैज खंगालने तथा मुखबीर तंत्र को सक्रीय करने के साथ ही सायबर सेल मदंसौर से तकनिकी मदद लेकर प्रकरण में गंभीरता से जांच करना प्रारंभ किया गया । स्वयं एसडीओपी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी व थाना प्रभारी मल्हारगढ श्री राजेन्द्र कुमार पवार ने टीमो के साथ रहकर पीडित द्वारा बताये हुलिये व पहने हुए कपडो के संदिग्धो का पता लगाने हेतु मल्हारगढ से नीमच, मंदसौर,जीरन छोटी सादडी तक के करीब 150 से अधीक स्थानो के सीसीटीवी फुटैज खंगाले गये, तथा सायबर सेल से प्राप्त तकनिकी साक्ष्यो का बारीकी से विश्लेषण किया गया । जिसमें घटना करने वाले की पहचान हेतु संदिग्धो को चिन्हित किया आज दिनांक 01.08.24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 13.07.24 की रात्रि में खेरखेडा रोड पर ग्राम चंदवासा के दंपत्ती के साथ जो चाकू से हमला कर लूट की घटना हुई थी उक्त घटना में जितेन्द्र सिंह पिता लोकेन्द्र सिंह राजपुत व उसका मित्र छगन पिता सुखलाल बावरी दोनो निवासी लालपुरा जिला प्रतापगढ राजस्थान के शामिल है। उक्त सूचना पर से आरोपी जितेन्द्र सिंह को थडा राजस्थान से अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो आरोपी द्वारा अपने साथी छगनलाल के साथ उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया आऱोपी जितेन्द्र सिंह से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, घटना के वक्त पहना सफेद शर्ट, घटना में प्रयुक्त चाकू, एव 1500 रुपये नगदी जप्त किये गये है ।गिरफ्तार आरोपी -
1. जितेन्द्र सिंह पिता लोकेन्द्र सिंह राजपुत उम्र 43 वर्ष निवासी लालपुरा थाना रंठाजना जिला प्रतापगढ राज
फरार आरोपी -
1. छगन लाल पिता सुखलाल बावरी निवासी लालपुरा थाना रंठाजना जिला प्रतापगढ राज
सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी, निरी0 राजेन्द्र कुमार पवार थाना प्रभारी मल्हारगढ, उनि संजय प्रताप सिंह, उनि साजिद मंसुरी, सउनि दिग्वीजय सिंह, प्रआर 465 विजय परमार, प्रआर 825 कंवरलाल माली, प्रआर 488 राकेश गेहलोद, प्रआर 688 संजय कर्णीक, प्रआर 234 अनिल सिंह राठौर, प्रआर (चा0) 448 रघुवीर सिंह, प्रआर आशीष बैरागी, आर मनीष बघेल (सायबर सेल) आर 725 नितेश पाटीदार, आर 104 आलोक गुर्जर, आर 814 अंकित जाट, आर 793 गुलाम रब्बानी, आर 778 बद्रीलाल, आर 673 जितेन्द्र सिंह, आर 338 नरेन्द्र सिंह, आर 233 सलामुद्दीन मंसुरी , आर 559 प्रहलाद सिंह का सराहनीय योगदान रहा श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु टीम को पुरस्कृत किया जावेगा।
0 Comments