नीमच, बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बघाना मैं एक युवती के जहरीले पदार्थ सेवन करने का घटनाक्रम घटित हुआ बघाना पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमल पिता आनंद पासी उम्र 17 वर्ष निवासी पठारी मोहल्ला बघाना की रहने वाली युवती ने चूहे मारने की दवाई का सेवन कर लिया जिसे परिजन नीमच शासकीय चिकित्सालय ले गए, प्राथमिक उपचार के पश्चात वहा से परिजन नीमच के एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां इलाज के दौरान युवती की मृत्यु हो गई जिसे आज पुनः नीमच जिला चिकित्सालय परिजनों द्वारा लाया गया और मृतिका का शव परीक्षण करने के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द किया गया बघाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच विवेचना की जा रही है वहीं परिजनों का कहना है कि दिनांक 23/8/2024 को युवती ने चूहे मार दवा का सेवन कर लिया था परिजनों ने यह भी बताया कि विगत 15 से 20 दिनों से युवती को टाइफाइड और पीलिया भी हो गया था, उक्त मामले में बघाना पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।
0 Comments